जोधपुर
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जोधपुर शहर द्वारा कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने एवं अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के विरोध मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन कर ‘काला दिवस’मनाया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति से जुड़े आसिफ अंसारी ने बताया की राज्य सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के जनकल्याण हेतु किसी तरह का न तो विकास किये गये और ना ही कोई लाभाविंत नीति अल्पसंख्यक समुदाय के लिये लायी गई। कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को केवल वोट बैंक समझा। इसी विरोध में मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम.सादिक खान के नेतृत्व में विरोधस्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान खान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज को बेवकूफ बनाने का काम राज्य सरकार कर रही है। पांचवी तक के छात्रों की उर्दू विषय बंद किया जा चुका हे, मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड, उर्दू अकेडमी, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम, मेवात बोर्ड, हज कमेटी के चेयरमैन अब तक नही बनाये गये जिससे इनका विकास न के बराबर हो रहा है जबकि सरकार के तीन वर्ष पूरे हो चुके है। प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती ने सम्बोधित करते हुए बताया की राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के छात्र-छात्राओं की राज्य सरकार द्वारा दी जाने छात्रवृत्ति रोक दी गई है वर्तमान में सभी को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ती मिल रही है। मोर्चा जिलाध्यक्ष रशीद अब्बासी ने बताया की राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के विकास को रोक दिया गया है समाज को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रख दिया गया है निगम व बोर्ड के चेयरमेन अब तक नही बनाये गये है।