डीएमके की उप महासचिव सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी को झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और DMK की उप महासचिव सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक बयान जारी कर उन्होंने राजनीति छोड़ने का एलान किया है। पूर्व केंद्रीय सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। अपने बयान में सुब्बुलक्ष्मी ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके अच्छे कार्यों के लिए सराहा जा रहा है। मैं लंबे समय के लिए राजनीति से संन्यास लेना चाहती हूं। इसके लिए मैंने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।