मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीयलोक दल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने खतौली विधान-सभा उप-चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद उसके दफ्तर के दरवाजे बंद करा दिए लेकिन भाजपा कार्यालय में शटर बंद कर देर रात तक काम होता रहा। जयंत चौधरी ने ट्वीट किया प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के तहत खतौली में राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय बंद करा दिया लेकिन सामने स्थित भाजपा कार्यालय में शटर बंद करके देर रात तक काम चलता रहा।
जयंत चौधरी ने अपने दावे के समर्थन में दो मिनट 27 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा बेहद गंभीर आरोप हैं इस वीडियो में मेरे तथ्य हैं। पुष्टि कर चुनाव आयोग कड़ा दंड दे! इससे पहले शनिवार को भी चौधरी ने एक ट्वीट कर भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उन्होंने एक वीडियो टैग करते हुए लिखा था चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह पांच बजे के बाद खतौली में जँधेडी गाँव में प्रचार कर रहे हैं! चुनाव आयोग संज्ञान ले और प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे! क्या ऐसे निष्पक्ष चुनाव होंगे?