फडणवीस का बड़ा आरोप, एमवीए नेताओं ने पूर्व राज्यपाल कोश्यारी को धमकी भर पत्र लिखा था 

मुंबई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बताया था कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने विधानपरिषद में सदस्यों को मनोनीत करने को लेकर उन्हें (कोश्यारी को) धमकी भरा एक पत्र लिखा था। राज्य में ठाकरे नीत एमवीए सरकार रहने के दौरान राज्यपाल कोटा के तहत विधानपरिषद में 12 सदस्यों को मनोनीत करने की सिफारिश को रोक कर रखने के अपने रुख का कोश्यारी द्वारा बचाव करने के एक दिन बाद फडणवीस की यह टिप्पणी आई है।
कोश्यारी ने कहा था कि एमवीए के नेताओं ने विधानपरिषद में सदस्यों को मनोनीत करने को लेकर उन्हें धमकाने की कोशिश की थी। फडणवीस ने कहा, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार, एमवीए के नेताओं ने राजभवन का दौरा किया और (तत्कालीन) राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की थी। फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे बताया कि एमवीए नेताओं ने धमकी भरे लहजे में एक पत्र लिखा था। उन्होंने (कोश्यारी ने) उनसे एक नया पत्र सौंपने को कहा था, लेकिन अपने अहम के कारण उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
विधानपरिषद में राज्यपाल कोटे के तहत सदस्यों के मनोनयन को लेकर कोश्यारी और एमवीए सरकार के बीच तकरार देखने को मिला था। कोश्यारी ने हाल में महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।