
नेता हुए सक्रिय, दिल्ली तक लग रही दौड़…
निगम मंडलों, आयोगों में नियुक्तियों की सुगबुगाहट के साथ ही सीहोर जिले के नेताओं की भी सक्रियता बढ़ गई है। वे भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपने राजनीतिक आकाओं की शरण में पहुंच रहे हैं। जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं की इसमें ज्यादा सक्रियता नजर आ रही है। दरअसल पिछले दिनों बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता लगातार भोपाल से लेकर दिल्ली तक सक्रिय रहे। वे अपने राजनीतिक आका के हर कार्यक्रम में षामिल रहे तो वहीं उनकी यह सक्रियता अब भी लगातार बनी हुई है। वे छोटे से छोटे कार्यक्रम में भी दिल्ली तक पहुंचकर अपने लिए जमावट की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताते चले कि ये वे नेताजी हैं जो जिले के अहम पदों पर रहे तो वहीं उनकी विधानसभा उपचुनाव में भी टिकट की दावेदारी थी, लेकिन टिकट नहीं मिला तो अब उनकी मंषा कहीं निगम-मंडल या किसी आयोग में बैठने की है। इसके लिए वे कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि बुधनी विधानसभा से सबसे ज्यादा नेताओं को पिछले 15-20 सालों में लालबत्ती का सुख प्राप्त हुआ। अब भी तीन नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है तो वहीं कई अन्य नेता भी इसकी कवायद में जुटे हुए हैं। अब देखना होगा कि वे इसमें कितने सफल होते हैं….