कांग्रेस के पूर्व मंत्री भाजपा सरकार की असफलता लाएंगे जनता के सामने

 भोपाल
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब भाजपा सरकार की कथित असफलता को जनता के सामने लाएगी। इसके लिए पार्टी ने पूर्व मंत्रियों को भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह रिपोर्ट विभागवार तैयार होगी और इसे अलग-अलग समय पर जारी किया जाएगा।

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें यह तय किया गया कि भाजपा सरकार की असफलताओं को जनता के बीच लाया जाएगा। इसके लिए तथ्य जुटाने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्रियों को दी गई है। वे अपने संपर्कों का उपयोग करके विभागों से तथ्य जुटाएंगे और रिपोर्ट तैयार करके संगठन को देंगे।

पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार पर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण हो गया है। प्रतिवर्ष बीस हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ ब्याज अदायगी में व्यय हो रहा है। सरकार ऋण का बोझ कम करने की कार्ययोजना भी अब तक प्रस्तुत नहीं कर पाई है।

इसका असर प्रत्येक प्रदेशवासी पर महंगाई के रूप में पड़ रहा है। सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं कर रही है तो बिजली की दर में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहे हैं। दो साल बीतने के बाद भी सरकार ऋण माफी योजना को लेकर नीतिगत निर्णय नहीं कर पाई है।

वहीं, कांग्रेस द्वारा सरकार को रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पहले अपना रिपोर्ट कार्ड देख ले। देश की जनता उसे नकार चुकी है। जहां तक हमारी सरकार की बात है तो प्रति व्यक्ति आय एक लाख 24 हजार रुपये हो गई है। 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक राज्य का सकल घरेलू उत्पाद हो गया है। विकास दर 19 प्रतिशत से ज्यादा है। हर जगह विकास नजर आ रहा है और जनता इसमें सहभागी बन रही है।