सरकार ने माना मुख्यमंत्री ने कीं 163 झूठी घोषणायें: भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल
नारियल लेकर घूमने वाले मुख्यमंत्री की घोषणाओं की असलियत एक विधानसभा प्रश्न में सामने आ गई है। सरकार ने 2005 से 2018 तक 14500 घोषणायें कीं थीं जिनमे से मात्र 8115 योजनायें ही पूर्ण हुईं हैं और 6 हजार से अधिक योजनायें अभी भी आंशिक या पूर्णतः लंबित हैं जबकि 15 साल गुजर चुके हैं।

प्रदेश काग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इनमे से 163 घोषणायें नस्तीबद्ध कर दी गईं है जिसका अर्थ है कि ये झूठी घोषणायें केवल जनता को झुनझुना पकड़ाने के लिये की गईं थीं।जिनके माध्यम से वोट कबाड़े गये और उन्हें भुला दिया गया।

गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हमेशा से नारियल जेब में रखकर झूठी घोषणायें करने  की पोल खोलते रहे हैं ।जिसे सरकार ने 15 साल बाद खुद स्वीकार किया है। गुप्ता ने मांग की कि सरकार नस्तीबद्ध की गई 163 योजनाओं कि सूची जारी करे ताकि जनता जान सके कि किन किन क्षेत्रों के साथ धोखा हुआ है।

Exit mobile version