अब कांग्रेस के लिए जरूरी नहीं हैं हरीश रावत? पोस्टरों से गायब हुए पूर्व सीएम

देहरादून
कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत अब कांग्रेस के पोस्टरों से भी गायब होने लगे हैं। बुधवार को कांग्रेस भवन में चकराता से विधानसभा चुनाव जीते प्रीतम सिंह को बधाई संदेश देने का एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था। इस पोस्टर में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, निवर्तमान अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम नेताओं की तस्वीर रही। लेकिन हरीश रावत का चेहरा गायब नजर आया। इसी तरह चकराता रोड पर भी लगे कांग्रेस के पोस्टरों से हरीश रावत नदारद नजर आए।विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। हार पर रार का आलम यह है कि कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर टिकट बेचने का आरोप तक लगा दिया। आरोपों से आहत हरीश ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द जाहिर किया है। रावत ने कहा कि वह प्राथना करते हैं कि कांग्रेस उन्हें पार्टी से निकाल दे। उनका यह भी कहना था कि होलिका दहन में हरीश रावत रूपी बुराई का भी कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌। रावत ने कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर हैं।