नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी हमेशा ही विवादास्पद भाषण के कारण चर्चा में रहते हैं। आज लोकसभा में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ भी विवादित बयान दिया। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी कहकर द्रौपदी मुर्मू को संबोधित किया। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि उनसे चूक हुई है। वो राष्ट्रपति से मिलने का समय मांग रहे हैं। उनसे मिलकर माफी भी मांगूगा।उनके बयान के बाद दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की। इस प्रकरण में सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद अधीर रंजन ने भाजपा से अपील की कि इस पूरे मामले में वे सोनिया गांधी का नाम न घसीटें। यह मानवीय भूल उनसे हुई है। इसमें सोनिया गांधी की कोई गलती नहीं है।
गुस्से से लाल दिख रहे थे अधीर रंजन
गुस्से से तमतमाए अधीर रंजन चौधरी ने सदन के बाहर पत्रकारों से मिले। पत्रकारों ने उनके बयान को लेकर घेरा। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ' आप क्या कह रहे हैं, मैं इन पाखंडियों से माफी मांगूगा। ये बीजेपी के पाखंडी है। मुझसे चूक हुई मगर इन बीजेपी के नेताओं ने मैडम सोनिया का अपमान किया। मैडम सोनिया ने यूपीए के कार्यकाल के दौरान जल,जंगल,जमीन बचाने के लिए बहुत काम किया। ये पाखंडी लोग (बीजेपी) पूंजीपतियों को ये सब दिये जा रहे हैं। '