कर्नाटक के कद्दावर नेता और जेडीएस के सबसे प्रभावी चेहरों में से एक शिवानंद पाटिल का शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिवानंद, जिन्हें पार्टी ने कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिंदागी सीट से उम्मीदवार बनाया था, उनका निधन हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानंद शुक्रवार को ही कुमारस्वामी के साथ पंचरत्न यात्रा में हिस्सा लेकर सिंदगी में अपने घर लौटे थे। अचानक ही घर पर एक करीबी से चर्चा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत ही पास के एक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।शिवानंद राजनीतिक जीवन में आने से पहले भारतीय सेना का हिस्सा थे। वे 16 साल तक थलसेना में रहे। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी है।