पीएम मोदी के नेतृत्व में मणिपुर को उग्रवाद और बंद से पूरी तरह मुक्त कर दिया : शाह 

शिलांग । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने मणिपुर को उग्रवाद और बंद से पूरी तरह मुक्त कर विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने राज्य में 300 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने और 1007 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उग्रवाद को सफाया किया और राज्य के छह जिलों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) हटाया।
उन्होंने कहा मणिपुर में कांग्रेस के शासन के दौरान उग्रवाद जैसी स्थिति थी। अब वह सर्वश्रेष्ठ शासित छोटे राज्यों में आता है। शाह ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने आठ साल से भी कम समय में पूर्वोत्तर में 3.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 बार क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह सरकार मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है। शाह ने कहा कि अगले चुनाव तक मणिपुर मादक-पदार्थ मुक्त प्रदेश बन जाएगा।मोइरांग में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने वादा किया था कि मणिपुर को आतंकवाद से मुक्त कराएंगे आज मणिपुर पूर्णतया आतंकवाद से मुक्त होकर मोदी जी और बीरेन सिंह के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर चल रहा है। मैं हमारे बीरेन सिंह जी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जो घर अंग्रेजों के गोलाबारी में टूट गया था उसको बहुत अच्छे तरीके से एक बहुत बड़ा शहीद स्मारक बनाया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोइरांग में आईएनए मुख्यालय में 175 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। 
इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने संगाईथेल में मणिपुर ओलंपियन पार्क राज्य द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) में एक निजी वार्ड मोरेह शहर की जल आपूर्ति योजना कांगला किले के पूर्वी हिस्से में नोंगपोक थोंग पुल और कांगखुई गुफा में गुफा पर्यटन परियोजना का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 40 पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई जिनमें से 34 चौकियां भारत-म्यांमा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और छह राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर होंगी। इससे पहले उन्होंने चुराचंदपुर में जिले के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया और इम्फाल पूर्वी जिला स्थित मार्जिंग पोलो कॉम्प्लेक्स में एक पोलो खिलाड़ी की 120 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया।