लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लगातार सक्रिय रहें या नए लोगों के लिए जगह छोड़ें नेतागण : खड़गे

नई दिल्ली । गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत कांग्रेस की संचालन समिति की बैठक दिल्ली में बुलाई गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। खड़गे ने इस मौके पर कहा कि पार्टी में जहां अपने कर्तव्य को निभाने वाले जिम्मेदार लोग हैं वहीं कुछ साथियों ने यह मान लिया है कि जिम्मेदारी निभाने में कमी को नजरंदाज कर दिया जाएगा। 
खड़गे ने कहा कि यह न तो ठीक है और न मंजूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हैं उन्हें नए साथियों को मौका देना पड़ेगा। बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी अशोक गहलोत भूपेश बघेल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इसमें पार्टी के अधिवेशन सत्र की तारीख और जगह तय करने के साथ ही संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। 
पिछले महीने पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की सबसे बड़ी संस्था कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह पर इस संचालन समिति का गठन किया था।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महासचिवों व प्रभारियों से पूछा आपके प्रदेश में जिसके आप प्रभारी हैं अगले 30 दिन से 90 दिन के बीच में संगठन व जनहित के मुद्दों पर आंदोलन के लिए क्या रूपरेखा तैयार की गई है? जिन प्रांतों में आज से साल 2024 के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं वहां चुनाव तक क्या प्लानिंग व एक्टिविटी शेड्यूल है? उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब संगठन व आंदोलन का एक खाका तैयार कर अगले 15 से 30 दिनों में इस पर मिल-बैठकर मुझसे चर्चा करेंगे। कांग्रेस संचालन समिति के सदस्यों व पार्टी के अन्य नेताओं को भी जरूरत के अनुसार आप इस कार्यक्रम में शामिल करेंगे।
मल्लिकार्जुन खऱगे ने बैठक में कहा कि अगर कांग्रेस संगठन मजबूत होगा जवाबदेह होगा लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा तो ही हम चुनावी जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के महासचिवों व प्रभारियों से चाहूंगा कि वे सबसे पहले खुद की जिम्मेदारी तथा संगठन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। चिंतन करें कि क्या महासचिव गण व प्रांतों के प्रभारी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी वाले प्रांतों में महीने में कम से कम 10 दिन दौरा करते हैं? क्या आपने हर जिला इकाई पर जाकर पार्टी के नेताओं से चर्चा की है क्या स्थानीय समस्याएं जानी हैं?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा देश में एक नया इतिहास लिखने वाली राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज 88 दिन पूरे कर रात के समय राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा अब एक राष्ट्र आंदोलन का रूप ले चुकी है। एक ऐसा आंदोलन जो देश में कमरतोड़ महंगाई भयंकर बेरोजगारी नाकाबिले बर्दाश्त आर्थिक व सामाजिक असमानता तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ एक निर्णायक जंग का आह्वान है। खरगे ने कहा कि हम सबको इन मुद्दों को यात्रा की भावना को यात्रा के उसूलों को हर घर तक पहुंचाना है। संगठन महासचिव ने इस बारे में एक विस्तृत हाथ से हाथ जोड़ो प्लान तैयार किया है जिसे वह आप सबसे साझा करेंगे।