देश में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के इरादे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट होगा, तो अच्छा माहौल बनेगा। मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा या आकांक्षा नहीं है।इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थे।दिल्ली रवाना होने से पहले वे मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैंने लालू यादव से बात की है…मैं दिल्ली जाऊंगा, जहां मैं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलूंगा और शाम को राहुल गांधी से भी मिलूंगा।