चुनावों की तैयारी में उतरी पार्टी, कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

भोपाल
कांग्रेस भी अब पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में जुट गई है। आज जहां कांग्रेस के पंचायत प्रकोष्ठ का प्रादेशिक सम्मेलन हो रहा है। वहीं शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। डॉ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक हो रही है। इस बैठक का भी एजेंडा पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव ही रहेगा।

शनिवार को होने जा रही विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से चुनावों को लेकर ही बातचीत होगी। हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर जो समिति बनाई है, उसमें विधायकों को भी शामिल किया गया है। वहीं विधायकों को अपने क्षेत्र के नगरीय निकाय के अलावा पंचायत चुनाव में किस तरह से सक्रिय रहकर कांग्रेस समर्थित और कांग्रेस उम्मीदवारों को विजय बनाना है, इसकी रणनीति बनाई जाएगी। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर होगी। इस बैठक के बाद नाथ सभी के साथ डिनर भी करेंगे। इधर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पंचायत प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए।  प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया और अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने पंचायत चुनवों से जुड़े हुए मुद्दे बताए। वहीं कुछ पदाधिकारियों ने किस तरह से चुनाव में पार्टी को जाना चाहिए इसके टिप्स दिए।

भाजपा सरकार पर भड़के नाथ
नाथ ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ पंचायत के चुनाव में अपने समर्थित लोगों के लिए काम करेगी। इसके जरिए हमारी विधानसभा चुनाव की तैयारी भी होगी। भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। किसान परेशान है, गांवों में बिजली नहीं मिल रही है। सभी गांवों में जाकर बताएं कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। पहले भी हमने कर्ज माफ किए हैं, यह लोगों को पता है।