PM Modi ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई..

Republic Day 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम ने इसी के साथ देशवासियों से एकजुट होने की भी अपील की।पीएम ने ट्वीट कर लोगों को गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश दिया। पीएम ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।

पीएम ने कहा कि अमृत महोत्सव के चलते यह गणतंत्र दिवस काफी खास है।गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। शाह ने कहा कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को मैं नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजादी दिलाने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।