पीएम मोदी आज गुजरात में तीन जनसभाएं करेंगे, 27 और 28 करेंगे 6 से ज्यादा रैलियां

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है| तीन दिवसीय गुजरात दौरे से सोमवार को दिल्ली लौटे पीएम मोदी बुधवार को फिर गुजरात आएंगे| 23 नवंबर को पीएम मोदी मेहसाणा, दाहोद और वडोदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे| जिसके बाद 27 और 28 नवंबर को पीएम मोदी फिर गुजरात आएंगे| सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में भाजपा प्रत्यासियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे| 27 और 28 नवंबर के दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे| गौरतलब है 19 नवंबर को पीएम मोदी ने दक्षिण गुजरात के वलसाड से गुजरात के चुनाव प्रचार का आगाज किया था| वलसाड के तापी में रोड और जनसभा करने के बाद 20 नवंबर को भगवान सोमनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद वेरावल में चुनावी रैली की थी| जिसके बाद धोराजी और बोटाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए| पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं मोदी को उसकी औकात बता देंगे| कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप राज परिवार के हो और मैं एक सामान्य परिवार से आया हूं| मेरी कोई औकात नहीं है| मुझे औकात बताने के बजाए विकास पर चर्चा करो| विकास कार्यों का हम हिसाब देने को तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस विकास पर बात ही नहीं करना चाहती| उन्होंने यह भी कहा कि पद के लिए यात्रा करने वालों को कपास और मूंगफली में फर्क पता नहीं है| जिन्हें जनता ने पद से हटा दिया है वह पद के लिए पदयात्रा कर रहे हैं| बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोटिंग होगी| 1 दिसंबर को पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा| 182 सीटों के चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे|