पीएम मोदी आज सूरत खेडा समेत गुजरात में तीन रैलियां करेंगे

अहमदाबाद | गुजरात में 1 दिसंबर को होनेवाले पहले चरण के मतदान से पूर्व विभिन्न पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए एडीचोटी का जोर लगा रही हैं| इस बार गुजरात में भाजपा कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है और इसमें जीत का ताज किसके सिर सजेगा यह 8 दिसंबर को पता चल जाएगा| फिलहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव में प्रचार की कमान खुद संभाल ली है और वह रोड शो के साथ ही जनसभाएं कर रहे हैं| रविवार को पीएम मोदी फिर एक बार गुजरात आ रहे हैं और एक दिन में अलग अलग जिलों में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे| पीएम मोदी की पहली रैली रविवार को दोपहर 1 बजे भरुच जिले के नेत्रंग में होगी| जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे मोदी खेडा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे| खेडा के बाद पीएम मोदी की सूरत के मोटा वराछा में जनसभा का आयोजन किया गया है|