पीएम मोदी की चुनावी रैली पंजाब के फिरोजपुर में टली, मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी

फिरोजपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में चुनावी रैली किन्हीं कारणों से स्थगित हो गई है। उनका पंजाब में दौरा प्रस्तावित था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मामले की जानकारी दी। चुनावी प्रचार के अलावा पीएम मोदी प्रदेश की जनता को 42 750 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले थे। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे। बुधवार को फिरोजपुर जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली किन्हीं कारणों से स्थगित हो गई है। हालांकि वे जल्द ही फिरोजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले थे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे शामिल था।  इससे पहले मंगलवार को पीएमओ ने जानकारी दी थी कि पीएम मोदी द्वारा की जाने वाली विकास परियोजनाओं में अमृतसर-ऊना सेक्शन और मुकेरियां-तलवाड़ा न्यू ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को फोर लेन करना भी शामिल है। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा था।  
 

Exit mobile version