राहुल ने 2020 से 113 बार तोड़े सुरक्षा नियम कांग्रेस के पत्र पर सीआरपीएफ ने दिया जवाब

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने के दो दिन बाद उनकी सुरक्षा में चूक का मामला चर्चा में है। कांग्रेस ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखकर कड़ा ऐतराज जताया था और कहा कि दिल्ली पुलिस जान-बूझकर राहुल को सही सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है। अब कांग्रेस के इस आरोप का जवाब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने दिया है। सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का कई बार उल्लंघन किया गया जिसके चलते यह चूक हुई है।
सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा कि 2020 के बाद से राहुल गांधी की ओर से सुरक्षा प्रोटोकॉल का 113 बार उल्लंघन किया गया और उन्हें इस बारे में समय-समय पर सूचित किया गया है। सीआरपीएफ ने कहा हमले यह भी बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के दौरान राहुल ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। सीआरपीएफ ने अपने जवाब में यह भी कहा कि राहुल गांधी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। राहुल के दौरे के दौरान सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय के साथ ये सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीआरपीएफ ने कहा कि सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया है और दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को चिट्ठी लिख कहा था कि दिल्ली पुलिस जानबूझकर राहुल को सही सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया था राहुल की सुरक्षा में इसबार बड़ी चूक हुई और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़े रहे। उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही आखिर में सुरक्षा घेरा बनाकर राहुल को सेफ किया।