राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- नफरत का बुलडोजर बंद करें और बिजली प्लांट शुरू करें

नई दिल्ली
 देश के कई राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है। पंजाब और महाराष्ट्र में कोयला की कमी बताई जा रही है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत की मानें तो कुछ विद्युत उत्पादन प्लांट में चंद दिनों का ही कोयला बच गया है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 8 साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है। मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा। नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो!
 
बता दें कि महाराष्ट्र में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड 28,000 मेगा वॉट स्तर तक पहुंचने की रिपोर्ट आ रही है। उधर राज्य सरकार ने केंद्र से पूर्ण सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाने के साथ ही, जल विद्युत के विकल्पों के लिए जल संसाधन विभाग को तैयारी शुरू करने के लिए भी कह दिया है। राज्य ने 20 लाख मीट्रिक टन कोयले की आयात की भी तैयारी की है, लेकिन इसमें अभी देरी है और इसके चलते बिजली कटौती की वजह से लोगों की मुसीबतें शुरू हो चुकी हैं।
 
वहीं हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इसके बाद आज एमसीडी यहां अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए 400 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को यहां तैनात किया गया है। लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।