बुली बाई ऐप को लेकर राहुल गांधी का BJP पर हमला – भाजपा ने नफरत की कई फैक्ट्री लगा रखी हैं

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने धर्म विशेष की महिलाओं को निशाना बनाकर अभद्र टिप्पणियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बुली बाई ऐप (Bulli Bai App) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि पूरा देश यह देखकर हैरान है कि कम उम्र के जिन युवकों को इस ऐप के कारण पकड़ा गया है, उनमें नफरत कहां से आई है। कांग्रेस नेता ने खुद इसका जवाब देते हुए कहा कि भाजपा खुद नफरत फैलाने वाली फैक्ट्री तैयार कर उसमें युवाओं का इस्तेमाल कर रही है और उसका टेक फॉग ऐप (Tek Fog App) भी इनमें से एक है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''बुली बाई ऐप मामले में अभियुक्तों की कम उम्र देखकर पूरा देश पूछ रहा था कि इतनी नफरत आती कहां से है। दरअसल भाजपा ने नफरत की कई फैक्ट्री लगा रखी हैं। टेक फॉग उनमें से एक है।'' इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि टेक फॉग भाजपा का मददगार ऐप है जिसने साइबर प्लैटफॉर्म को नफरत फैलाने तथा छेड़छाड़ की ताकत दी है। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ताओं को दक्षिणपंथी विचारधारा के प्रोपेगंडा से जोड़ा जाता है।

'बुली बाई ऐप' का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
गौरतलब है कि 'बुली बाई ऐप' मामले के कथित मास्टरमाइंड 21 वर्षीय नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि नीरज बिश्नोई ही इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है और कथित तौर से विवादास्पद ऐप बनाने में शामिल है, जिस पर कथित नीलामी के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में उसने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।