भोले- भाले आदिवासियों को भड़का कर आपस में लड़ने काम कर रहे राय : आनंद

भोपाल
मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा और अपने आप को विसल ब्लोअर बताने वाले  डॉ.आनंद राय से जमकर ठन गई है। दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर आग उगली है। कभी दोनों ही एक साथ ही काम किया करते थे। इनकी दोस्ती कांग्रेस सरकार में कुछ मामलों में चर्चित हुई थी। अब एक दूसरे पर दोनों सार्वजनिक रूप से गंभीर आरोप लगा रहे हैं। हीरालाल अलावा ने सोशल मीडिया पर डॉ. आनंद राय पर आरोप लगाया कि राय आदिवासी समाज में भ्रम और अफवाह फैलाकर भोले- भाले आदिवासियों को भड़का कर आपस में लड़ने और समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहा है। इसके खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा कोई भी अनहोनी होगी उसके लिए सरकार भी जिम्मेदार होगी। इस ट्वीट पर डॉ.आनंद राय ने पलटवार करते हुए लिखा कि इनकी भाषा शैली और आरएसएस, भाजपा की भाषा शैली समान है, कौन आदिवासियों के लिए लड़ रहा है कौन सत्ता की मलाई खा रहा है। आदिवासी समाज देख रहा है। जहां तक अनहोनी का प्रश्न है तो ऐसी गीदड भभकी से शेर नहीं डरा करते हैं। 2023 की आहट को लेकर बौखलाहट। मैं एक गैर आदिवासी होकर जो आदिवासी समाज के लिए कर रहा हूं न उसका 10प्रतिशत भी तुम कर दोगों तो कार्यकर्ता तुम्हें संरक्षक स्वीकार कर लेगा।

इसलिए दोनों में ठनी
डॉ. आनंद राय राजनीति में सीधे तौर से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उनकी कांग्रेस के नेताओं से नजदीकियां हमेशा चर्चा में रही। इसी बीच उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों के नेताओं के बीच में घुसपैठ शुरू की। हीरा अलावा जैसे कई आदिवासी उनके दोस्त बन गए। इसके बाद वे अपने हिसाब से आदिवासियों की राजनीति में भागीदारी करने लगे। इसके चलते ही कांग्रेस सरकार में डॉ. राय का आबकारी से जुड़े मामले पर एक ओडियो वायरल हुआ था। यह भी बताया जाता है कि जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा की जगह पर डॉ. राय किसी दूसरे व्यक्ति को इस संगठन में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इनके अलावा भी कई कारण भी ऐसे सामने आए हैं  जिसके चलते इन दोनों में अब ठन गई है। इधर कुछ दिन पूर्व ही हीरा लाल अलावा की शादी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे।

Exit mobile version