6 और 12 फरवरी तक त्रिपुरा में धुआधुंर प्रचार करने की तैयारी में शाह 

नई दिल्ली । निर्वाचन आयोग ने राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्वोत्तर राज्य के अपने पहले राजनीतिक दौरे में छह और 12 फरवरी को त्रिपुरा में कई रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। भाजपा शासित राज्य में 16 फरवरी को 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होना है। पूर्वोत्तर के दो अन्य राज्यों नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह नगालैंड और मेघालय में भी जनसभाएं करने वाले हैं कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूर्वोत्तर के तीन चुनावी राज्य आकार के मामले में भले ही छोटे हों लेकिन बड़ा राजनीतिक महत्व रखते हैं। भाजपा त्रिपुरा में सत्ता बनाए रखने और दो अन्य राज्यों में अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए हर उपाय कर रही है। वहीं कांग्रेस और वामपंथी दल खासकर त्रिपुरा में अपने खोए हुए प्रभाव को फिर से हासिल करने में जुटे हैं।