शशि थरूर और शिव सेना ने माना पीएम मोदी डायनामिक व्यक्ति 

नई दिल्ली

पांच राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी की तारीफ अब दूसरे दलों के नेता भी खुलकर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है और कहा है क‍ि वह एक डायनामि‍क व्यक्ति हैं। उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया है जो राजनीतिक नजरिए से काफी कम देखने को मिलता है। उन्‍होंने बीजेपी (BJP) की ओर से व‍िधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश सह‍ित चार राज्‍यों में मिली जीत का श्रेय भी पीएम मोदी को द‍िया। कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना ने भी माना कि बीजेपी की जीत में पीएम मोदी का ही सबसे बड़ा हाथ है। उन्हीं के चेहरे पर लोगों ने अब भी भरोसा जताया है।

ब्रांड मोदी के साथ विजय रथ पर सवार बीजेपी ने पांच में चार राज्यों को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ अब सियासी गलियारों में पीएम मोदी का कदम विपक्षी दलों ने भी बढ़ाना शुरू कर दिया है। कट्टर विरोधी कांग्रेस और शिवसेना भी अब पीएम मोदी की तारीफ करने में पीछे नहीं दिख रहे हैं।

Exit mobile version