पंजाब में करारी हार के बाद सिद्धू ने PCC चीफ के पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली
हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने एक हाईलेवल बैठक बुलाई और हार के कारणों पर चर्चा की। इसके बाद चुनावी राज्यों के पीसीसी चीफ से इस्तीफा देने को कहा गया था। इसी क्रम में अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।