भोपाल
एआईसीसी से नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रामचंद्र खुटिया ने कहा है कि सदस्यता अभियान का टारगेट पूरा नहीं करने वालों को संगठन के पदों से हटाया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस ने 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट दिया है।
जिसमें जिला अध्यक्ष और ब्लॉक सदस्यों को सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का टारगेट मिला है। सदस्यता अभियान अब चार दिन और चलेगा। हाल ही में खुटिया ने भोपाल में बैठक कर सदस्यता अभियान की अपडेट ली थी। इस अपडेट के दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि जिसने भी टारगेट पूरा नहीं किया उसे संगठन में पद नहीं दिया जाएगा। सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा।
जो जिला अध्यक्ष इस अपने टारगेट से दूर हैं, उन्होंने इस अभियान की अंतिम तारीख बढ़ाने की भी मांग खुटिया से की है। हालांकि खुटिया ने साफ कर दिया कि अभियान 31 मार्च तक ही चलेगा। इसी में सभी को अपने टारगेट पूरा करने होंगे।
खुटिया बोले मैं कमलनाथ से बात करुंगा
खुटिया ने कहा कि जिस दिन बैठक ली थी, उस दिन डेढ़ लाख सदस्यों की लगभग साढ़े सात लाख शुल्क राशि और फार्म प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा हुए थे। इसके बाद भी अभी टारगेट बचा हुआ है। इसे सभी को मिलकर हर हाल में पूरा करना होगा। कम से कम 50 लाख सदस्य बनाना होंगे। उन्होंने कहा कि यदि जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और जिन्हें जितने सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है, वे यदि उसे पूरा नहीं कर सकेंगे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बात कर उन्हें संगठन में पद से हटाने की वे बात करेंगे। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि टारगेट नियत समय तक पूरा हो जाएगा इसलिए ऐसी नौबत नहीं आएगी कि किसी को संगठन के पद से इस कारण से हटाने की स्थिति बने।