भोपाल
अठ्ठाईस गुना रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार की नीतियां स्पष्ट नहीं है ।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने वन मेले, भोजपाल मेले विज्ञान मेले के शासकीय आयोजनों के बाद रोजगार मेलों में शासकीय स्तर पर भीड़ जुटाने के प्रयासों को विरोधाभासी बताते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की है। गुप्ता ने कहा यह यह तो चोर से कहो चोरी करो और साहूकार से कहो जागते रहो की नीति है। इससे कल को प्रदेश में बड़ी जनहानि का खतरा भी हो सकता है ।
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश दूसरी लहर का जलजला भुगत चुका है।तब सरकार असहाय सी होकर दूर खड़ी हो गई थी और भगवान भरोसे प्रदेश की जनता जान बचाने के लिए जूझ रही थी।क्या ऐसे विरोधाभासी फैसले प्रदेश की जनता को उसी खतरे में नहीं ढकेल रहे हैं।
रोजगार देने के नाम पर सरकार ने जिस उद्योगों की मेपिंग करने का डिंडोरा पीटा था उसके माध्यम से कितने लोगों को रोजगार मिला यह सार्वजनिक करे।बेरोजगारों का पंजीकरण शुरू करे और बताये कि विगत रोजगार मेलों में किन कंपनियों ने कितने बच्चों को रोजगार दिया।