भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी आंदोलन को लेकर कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि बहुत सारे लोग हैं जिनको आंदोलन करना चाहिए। वह लोग क्यों आगे नहीं आ रहे हैं, वे मेरा इंतजार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि मैं अपनी रणनीति 14 फरवरी के बाद में बताऊंगी। इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि शिवराज जी और वीडी शर्मा दोनों ही संत व्यक्ति हैं। मुझे नहीं पता उसके बाद भी क्यों शराबबंदी में कहां अड़चन आ रही है।
सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी पर मेरी पूर्ण आस्था है मीडिया के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक दोनों पक्ष, भाजपा, कांग्रेस, समाज के सभी वर्ग शराबबंदी चाहते हैं एवं शराब एवं नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक पक्ष हैं। इसमें सामूहिक प्रयास से ही सफलता मिलेगी।
14 फरवरी से पहले मेरा भोपाल आने का प्रोग्राम नहीं था किंतु एक अति आवश्यक निजी कार्य से मुझे भोपाल आना पड़ा तो मैंने आज नर्मदा जयंती तक रुक कर नर्मदा स्नान का पुण्य लाभ लेने का कार्यक्रम बना लिया।
हनुमंतिया टापू जिला खंडवा के पास सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए खुलेआम शराब का उपयोग हुआ है, इसी प्रकार से देवरी जिला सागर एवं गुनगा जिला भोपाल देहात में भी इसी प्रकार की शिकायतें आई हैं जो मैंने मीडिया के माध्यम से देखी हैं
मुझे यकीन है कि हमारी सरकार एवं वहां के जिला प्रशासन के ध्यान में यह बातें आ गई होंगी एवं उचित कार्रवाई होगी। मैं अपने आप को बहुत बड़ा नेता नहीं मानती या कोई असाधारण व्यक्ति नहीं मानती। मैं भी शराब एवं नशे से नफरत करती हूं। ये बुराईयां अभावग्रस्त लोगों की, महिलाओं की, लड़कियों की, सभी नागरिकों की सबसे बड़ी शत्रु हैं। इस शत्रु को हमें सामूहिक रूप से एकजुट होकर नष्ट कर देना चाहिए।