आज राजगढ़ के प्रवास पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

भोपाल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह आज राजगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। श्री सिंह  भोपाल से कार द्वारा नरसिंहगढ़, पचोर होते हुए सारंगपुर बायपास से इंदौर जाएंगे।  सारंगपुर बायपास बारकिया पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

 उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप जैन ने बताया कि आज श्री सिंह कार के माध्यम से भोपाल से नरसिंहगढ़ पहुंचेंगे और राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। उसके पश्चात वे होटल भंडारी पैलेस में राजेश भंडारी के  सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे। ।

उसके बाद ग्राम चाठा जागीर में क्षत्रिय रुहैला समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर  बाद पचोर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री सिंह पचोर में अरुण मित्तल के यहां  विवाह समारोह में शामिल होेंगे।  इसके बाद पचोर से  कछालिया सांवेर के लिए रवाना होंगे। श्री जैन ने बताया कि पचोर से शाजापुर की ओर जाते समय सारंगपुर में बायपास स्थित बारकिया पेट्रोल पंप पर कांग्रेसजनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

श्रीसिंह के साथ पूर्व मंत्री प्रियव्रतसिंह, जयवर्धनसिंह, विधायक रामचंद्र दांगी एवं बापूसिंह तंवर, पूर्व विधायक गिरीश भंडारी रहेंगे। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद अली एवं नंदलाल नागर, सारंगपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन पाल, उदनखेड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र नागर, हफीज खां मेवाती , शेख मुशर्रफ भांजा भाई , अंजुम खटानी , मिर्जा आरिफ , असलम बाबा , पचोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, संडावता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिसिंह तंवर तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष समीर मेव ने कांग्रेसजनों से  अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने एवं श्री सिंह का भव्य स्वागत करने का आग्रह किया है।