जनजागरण अभियान के लिए जिलों में लगेंगे प्रशिक्षण शिविर

भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अपने जनजागरण अभियान में किन-किन मुद्दों को उठाया जाए इसे लेकर ट्रेनिंग दे रही है। आज भोपाल में जिलों में भेजे जाने वाले मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी गई। ये मास्टर ट्रेनर्स जिलों में भी प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित हुए इस सम्मेलन में प्रदेश भर के पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में चयन कर बुलाया था। इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में बताया कि जनजागरण अभियान के तहत महंगाई को लेकर चल रही पदयात्रा और कार्यक्रमों में आम लोगों तक कांग्रेस की बात पहुंचाना है। जिसमें उन्हें बताना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं। इससे प्रदेश सरकार कितना टैक्स लेती है और केंद्र को कितना टैक्स मिलता है। इस टैक्स को जनता के ऊपर जबरन क्यों थोपा जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सुबह भोपाल पहुंचे। उनके यहां पहुंचने के बाद कांग्रेस के कई विधायकों ने उनके बंगले पहुंच कर चर्चा की। दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने के लिए डॉ. गोविंद सिंह, घनश्याम सिंह, प्रवीण पाठक के साथ ही रामनिवास रावत पहुंचे थे। इन सभी की दिग्विजय सिंह के साथ करीब एक घंटे तक
चर्चा हुई।

पिछले महीने नवम्बर में प्रदेश की ओर से 7 नेताओं को वर्धा ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। इस ट्रेनिंग में प्रदेश की ओर से जो शामिल हुए थे,उन्हें अब पूरे प्रदेश में मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। जनवरी तक इन्हें हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स तैयार करना है। जिले के मास्टर ट्रेनर्स को हर ब्लॉक में ट्रेनर्स तैयार करना होंगे। इसलिए जनवरी में प्र्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। पार्टी इस प्रशिक्षण को भी जनवरी में ही करवाने का प्रयास कर रही है, ताकि जनजागरण अभियान के अगले चरण शुरू किए जा सके। जनजागरण अभियान एआईसीसी का महत्वकांक्षी कार्यक्रम हैं,जिसके जरिए वह पार्टी से दूर हुए लोगों को केंद्र सरकार की खामियां विभिन्न तरह से बताने का प्रयास करेगी।