यूजीसी के नियम सभी राज्यों में लागू होंगे : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम| केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि यूजीसी के नियम केवल केरल में ही नहीं, बल्कि देश के सभी राज्यों में विश्वविद्यालयों के संचालन में लागू होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कन्नूर विश्वविद्यालय में एक प्रमुख शिक्षण पद पर विजयन के निजी सचिव की पत्नी की नियुक्ति को लेकर आरिफ मोहम्मद खान और सत्तारूढ़ पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार के बीच पिछले कुछ महीनों से टकराव चल रहा है। दिल्ली में शनिवार को खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार जानती है कि विश्वविद्यालयों पर उसका कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है क्योंकि हमारे पास एक शिक्षा प्रणाली है जो देश के सभी राज्यों के लिए समान है और यूजीसी के नियम लागू होंगे। अब जो हो रहा है वह यह है कि कुलपतियों की नियुक्ति में बाधाएं पैदा की जा रही हैं और अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से चीजें बहुत स्पष्ट हैं।

मेरी एकमात्र चिंता यह है कि छात्र समुदाय को नुकसान नहीं होना चाहिए। खान ने कहा कि सभी कुलपतियों को स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया है और यह एक या दो दिन में खत्म हो जाएगा। फिर मैं केरल होईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा और तब तक मैं कोई निर्णय नहीं लूंगा।

जब से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि यहां केटीयू विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति यूजीसी के दिशानिदेशरें के अनुसार नहीं की गई थी, तब से केरल के सभी 10 कुलपतियों को माचिर्ंग आदेश दिए गए हैं। हालांकि, आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है और कभी भी फैसला आने की उम्मीद है।