22 फरवरी को बिहार दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह…

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 22 फरवरी को बिहार का दौरा करेंगे। पटना के बापू सभागार में होने वाले इस समारोह को किसान-मजदूर समागम के नाम से जाना जाता है, जहां बड़ी संख्या में राज्य के किसान गृहमंत्री का स्वागत करेंगे।

किसान मजदूर समागम के संयोजक और बिहार से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को बापू सभागार में राज्यभर के किसानों को संबोधित करेंगे।