अमेरिकी वाणिज्य मंत्री Gina Raimondo, Piyush Goyal ने रक्षा मंत्री Rajnath Singh के आवास पर होली मनाई

नई दिल्ली । देशभर में रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर होली मनाई।
गोयल ने बुधवार को ट्विट कर कहा कि ''दोस्ती के रंग! अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो और उनके सहयोगियों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली समारोह में शामिल होना अद्भुत है।'' दरअसल अमेरिकी वाणिज्य मंत्री भारत के चार दिवसीय दौर पर हैं।
 
भारत और अमेरिका 3 साल बाद 10 मार्च को वाणिज्यिक मसले पर बातचीत करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसमें दोनों देश आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत-अमेरिका की अंतिम वाणिज्यिक वार्ता फरवरी, 2019 में हुई थी। उसके बाद कोरोना महामारी और अन्य कारणों यह बैठक नहीं हो सकी।

Exit mobile version