उत्तराखंड मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुहाट

नई दिल्ली
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. इसके अलावा बीजेपी ने भी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह को बर्खास्त किया गया है. हरक सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

वहीं, हरक सिंह रावत ने इस बारे में कहा, मेरे दिल्ली जाने को आधार बनाय गया. उन्होंने कहा, उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की जानकारी नहीं है.