गुजरात में प्रथण चरण के 19 जिलों की 89 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म 1 दिसंबर को वोटिंग

अहमदाबाद | गुजरात में पहले चरण में होनेवाले चुनाव के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे खत्म हो गया| गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे| चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार डोर टू डोर संपर्क में जुट गए हैं| पहले चरण में गुजरात के कच्छ सुरेन्द्रनगर मोरबी राजकोट जामनगर देवभूमि द्वारका पोरबंदर जूनागढ़ गिर सोमनाथ अमरेली भावनगर बोटाद नर्मदा भरुच सूरत तापी वलसाड डांग और नवसारी समेत 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे| गुजरात विधानसभा की इन 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं| चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा कांग्रेस और आप समेत पार्टियों के नेता और उम्मीदवारों ने वोटरों तक पहुंचने के लिए जमकर पसीना बहाया| विभिन्न पार्टियों ने सुबह से विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन कर वोटरों को रिझाने का प्रयास किया| पहले चरण के चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद सोशल मीडिया काफी आक्रामक हो गया है| विभिन्न राजनीतिक प्रचार-प्रसार की रही सही कसर अब सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं ताकि वोटरों तक अपनी आवाज पहुंचा सकें| साथ ही डोर टू डोर और माउथ टू माउथ प्रचार के लिए भी नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा रहे हैं| पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गरबाडा ठासरा और कपड़वंज में जनसभा को संबोधित किया| वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भावनगर में रोड शो किया| इसके अलावा कांग्रेस और आप भी प्रचार खत्म होने से पहले वोटरों को रिझाने में एडीचोटी का जोर लगा दिया| सूरत में भाजपा कांग्रेस और आप समेत उम्मीदवारों ने रैली रोड शो कर वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी| पहले चरण के वोट 1 दिसंबर को अपने पसंदीदा उम्मीदवार पर मुहर लगाएगा और वह उम्मीदवार कौन यह होगा इसका पता 8 दिसंबर को चल जाएगा|