हम चार राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे- अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार थमने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनावी राज्यों में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि हम चार राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे जहां हमारी सरकार है.

जेपी नड्डा ने पंजाब में भी उम्मीद से अच्छे नतीजे आने का दावा किया. विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि चुनाव का पहला चरण कोरोना संक्रमण के दौर में शुरू हुआ. उन्होंने पांच चुनावी राज्यों की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में हमने देखा कि जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया.

बीजेपी अध्यक्ष ने मुद्दों की राजनीति करने का दावा करते हुए कहा कि महिला सश्कितकरण, किसानों का सशक्तिकरण और पिछड़ों-गरीबों के सशक्तिकरण के मुद्दों पर हमने चुनाव लड़ा. हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो योजनाएं शुरू की हैं, उनका सकारात्मक असर देखने को मिला. बीजेपी अध्यक्ष ने उज्ज्वला, जनधन, स्वभाग्य, मुफ्त राशन जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि चुनाव में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास हमारा मुद्दा रहा.

जेपी नड्डा ने दावा किया कि हम शिक्षा की बात करें तो यूपी में 10 शिक्षण संस्थाएं, 78 डिग्री कॉलेज, 59 मेडिकल कॉलेज, दो एम्स खुले. उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी एक-एक एम्स खोले गए. नड्डा ने यूपी में पांच एयरपोर्ट के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए प्रस्तावित ऑल वेदर रोड समेत अन्य योजनाएं भी गिनाईं. यूपी में कानून का राज कायम हुआ है.

अमित शाह ने कहा कि आज पांच राज्यों का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. बीजेपी के लिए चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का अवसर नहीं होता. हम पंजाब में भी मजबूती से उभरेंगे. सात साल से अधिक चली सरकार में पहली बार गरीब कल्याण की योजनाएं बनी हैं, देश की जनता ने ये माना है. चार राज्यों के सीएम ने भी इन योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का काम किया है.

Exit mobile version