वाराणसी
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट लीक होने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि चाहे कितने ही वीडियो लीक कर लिए जाएं लेकिन 1991 का कानून ही मान्य रहेगा. कानून के तहत 1947 को जहां मस्जिद थी वह वहीं रहेगी. 1942 के आदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट इस मामले को निस्तारित कर चुका है. उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के लीक वीडियो मीडिया में चलाए जा रहे हैं, जो ठीक नहीं है.
उमा भारती ने कहा था ज्ञानवापी का क्या होगा
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय में ही यह कानून बना था फिर भी कांग्रेस आज इस मामले में चुप है. उन्होंने कहा कि जब उस समय कानून को लेकर डिबेट हो रही थी तब उमा भारती ने ही कहा था कि अगर यह कानून पास हो गया तो ज्ञानवापी मस्जिद का क्या होगा. हालांकि बीजेपी वह मोशन हार गई थी.
कौन जारी कर रहा ये चुनिंदा वीडियो
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'मैं लीक हो रहे ऐसे किसी भी वीडियो को सही नहीं मानता क्योंकि किसी ने इन वीडियो को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया है. अगर मान लिया जाए कि वीडियो सच हैं तो भी कानून तो मानना ही होगा. वहीं उन्होंने कहा कि सवाल यह भी है कि ये सलेक्टिव वीडियो कौन लीक कर रहा है. मालूम हो कि मंगलवार को जिला जज ने वीडियो लीक होने के मामले की भी जांच कराने के लिए कहा है.
लीक वीडियो में क्या दिख रहा है
– वीडियो में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिली आकृति दिखी थी, जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा तो हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है. इस वीडियो को सर्वे टीम के फोटोग्राफर ने शूट किया था और कोर्ट को सौंपा है.
– ज्ञानवापी के वजूखाने में पानी भरा हुआ था, जिसमें शिवलिंग जैसी आकृति का ऊपरी भाग दिख रहा था, जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है. वजूखाने से पानी हटाने के दौरान बनाया गया वीडियो लीक हुआ है, जिसमें नगर निगम के कर्मचारी पानी निकाल रहे हैं और आकृति बाहर आ रही है. इसे देखकर हिंदू पक्ष का कहना है कि बाबा मिल गए.
क्या कहता है पूजा स्थल कानून
1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव की नेतृत्व वाली सरकार ने पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम बनाया था. इस कानून के तहत 15 अगस्त 1947 के बाद या उससे पहले मौजूद पूजा स्थल की धार्मिक स्थिति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा.