नई दिल्ल
23 फरवरी 2022 को बृहस्पति अस्त होने जा रहा है, इससे पूर्व विवाह का अंतिम शुभ मुहूर्त आज है। इसके बाद सीधे 17 अप्रैल से विवाह के मुहूर्त प्रारंभ होंगे। इस प्रकार कुल 53 दिन विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्यो पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा इस कारण हो रहा है क्योंकि23 फरवरी से 23 मार्च तक बृहस्पति अस्त रहेंगे, इस बीच 14 मार्च से मीन मलमास प्रारंभ हो जाएगा जो 14 अप्रैल तक रहेगा। इस कारण विवाह का अगला शुभ शुद्ध मुहूर्त 17 अप्रैल को होगा।
बृहस्पति 23 फरवरी से 23 मार्च तक अस्त रहेंगे। 14 मार्च से सूर्य का मीन राशि में गोचर प्रारंभ होने के कारण मीन मलमास लग जाएगा जिसमें प्रत्येक शुभ कार्य पर प्रतिबंध लग जाता है। सूर्य मेष में 14 अप्रैल को प्रवेश करेगा तो मलमास समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्यो पर लगा प्रतिबंध भी हट जाएगा। इस कारण इस साल का विवाह का दूसरा सीजन 17 अप्रैल से प्रारंभ होगा। अप्रैल में सात, मई 13, जून में आठ और जुलाई में दो मुहूर्त होंगे। इसके बाद 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास प्रारंभ होने से विवाह पर फिर प्रतिबंध लग जाएगा।