
मेष राशि : व्यवसायिक दृष्टि से परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। साझेदारी से संबंधित व्यवसाय में अधिकतर निर्णय आपको ही लेने पड़ेंगे। फायदेमंद ऑर्डर भी प्राप्त होंगे। ऑफिस का वातावरण भी शांतिपूर्ण बना रहेगा।
वृष राशि : व्यवसाय संबंधी कोई भी नई गतिविधि अभी शुरू न करें। इस समय नुकसान होने की संभावना है। यदि किसी के साथ साझेदारी करने की सोच रहे हैं, तो आपकी यह साझेदारी बहुत उत्तम रहेगी तथा दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद साबित होगी। मेहनत से परिणाम मिलेंगे।
मिथुन राशि : व्यवसायिक कार्यप्रणाली में सुधार आने से आप बेहतर तरीके से कार्य कर पाएंगे। नेटवर्किंग तथा ऑनलाइन सेल्स से संबंधी कार्यों में उचित अवसर हासिल होंगे। ऑफिस के खातों से संबंधी कार्यों को बहुत ध्यानपूर्वक करें। किसी ऑफिशियल यात्रा का भी कार्यक्रम बनेगा।
कर्क राशि : व्यवसाय से संबंधित कोई नया प्रयोग करने से आपको लाभ होगा। परंतु अपने दस्तावेज संभालकर रखें। कोई ऑफिशियल यात्रा भी संभव है। आपकी उचित कार्यप्रणाली आर्थिक लाभ और मुनाफे का कारण भी रहेगी। मेहनत का फल मिलेगा। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
सिंह राशि : परेशानियों से बचने के लिए व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। कुछ पुराने ऑर्डर अथवा किसी पार्टी के साथ दिक्कत आ सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। मेहनत से लक्ष्य प्राप्त होगा।
कन्या राशि : कार्य क्षेत्र में व्यापारिक मंदी की स्थिति रहेगी। इस समय कार्य करने की प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। नेटवर्किंग तथा सेल्स संबंधी गतिविधियों में कार्यरत लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे। सरकारी नौकरी में किसी ऑफिसर की वजह से तनाव रहेगा।
तुला राशि : नए व्यवसायिक संपर्क बनेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति की कोई महत्वपूर्ण सलाह आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक साबित होगी। परंतु अपने महत्वपूर्ण कागजात संभालकर रखें। ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर रखें। मेहनत का फल मिलेगा।
वृश्चिक राशि : व्यवसाय में अपने काम की गुणवत्ता (क्वालिटी) को और अधिक बेहतर बनाने में ध्यान दें। मेहनत के अनुकूल आपको उचित परिणाम मिलेंगे और सावधानी रखने से आपके कार्य बिना बाधा के पूरे होते जाएंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें।
धनु राशि : व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से कार्य स्थल पर भरपूर समय देना संभव नहीं होगा। फोन के माध्यम से ही आपके कार्य संचालित भी हो जाएंगे। पब्लिक डीलिंग तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। मशीनरी अथवा लोहे से संबंधित व्यवसाय में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
मकर राशि : व्यवसाय में इस समय काम की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की जरूरत है, क्योंकि कोई ऑर्डर निरस्त होने की आशंका बन रही है। जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। नौकरी में उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में आप अपना लक्ष्य हासिल करने में सक्षम रहेंगे।
कुंभ राशि : नौकरी और कारोबार के मामले में दिन सामान्य ही व्यतीत होगा। व्यवसायिक गतिविधियों को अपरिचित लोगों से साझा न करें, वरना कोई फायदा उठा सकता है। साझेदारी से संबंधित व्यवसाय में उचित कार्य चलता रहेगा। सरकारी सेवारत लोग अतिरिक्त कार्यभार मिलने से परेशान रहेंगे।
मीन राशि : व्यवसाय में फिलहाल ज्यादा मुनाफा की उम्मीद न रखें। अभी स्थिति यथावत ही रहने वाली है। प्रयास करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है। किसी खास व्यक्ति की मदद से कोई राजकीय बाधा दूर होगी। मेहनत से कार्य पूरे होंगे।
यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य संपर्क: 9171213357
