मेष राशि: दिन सकारात्मक बीतेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है। किसी भी फोन कॉल अथवा अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन को गंभीरता से लें। समाज तथा परिवार में भी आपका वर्चस्व बना रहेगा। आज का दिन काफी व्यस्त रह सकता हैं।
वृषभ राशि: कोई भी काम करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य करें, निश्चित ही उचित परिणाम हासिल होंगे। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपको कोई विशेष कार्य करने में सहायक रहेंगी। धर्म तथा अध्यात्म में भी आस्था बनी रहेगी। परिवार का साथ मिलेगा।
मिथुन राशि: परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। वर्तमान सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं। किसी सामाजिक गतिविधि में आपका योगदान आपकी पहचान और मान-सम्मान बढ़ाएगा। आज यात्रा का योग बन सकता है।
कर्क राशि: भावनाओं की बजाय हर कार्य को व्यवहारिक तरीके से संपन्न करने का प्रयास करें। कोई लाभदायक समाचार मिलेगा और आपको नई संभावनाएं प्राप्त होगी। अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें। किसी यात्रा से जुड़ा प्रोग्राम बन रहा है, तो उसे स्थगित रखना ही बेहतर है।
सिंह राशि: आज आपकी कोई विशेष कार्य के प्रति चल रही मेहनत सफल होगी। स्थान परिवर्तन संबंधी किसी भी योजना को भी फलीभूत करने के लिए समय अनुकूल है। अध्यात्म तथा धर्म-कर्म में रुचि आपके व्यवहार को बहुत ही पॉजिटिव बनाएगी। कोई भी काम शुरू करने से पहले बड़ों से सलाह जरूर लें।
कन्या राशि: इस समय लाभदायक स्थिति बनी हुई है। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों पर अधिकतर समय व्यतीत होगा। मित्रों तथा परिवारजनों के साथ ही मनोरंजन आदि में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों का भी ध्यान रखें। युवा वर्ग का अपना भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर बाहरी व्यक्तियों पर ज्यादा विश्वास न करें।
तुला राशि: अनुकूल ग्रह स्थिति बनी हुई है, पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों पर ध्यान दें। घर के रखरखाव अथवा नवीनीकरण संबंधी कोई कार्य चल रहा है तो वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर प्रयोग करें। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात तरोताजा कर देगी। आज पड़ोसी या ऑफिस में किसी से कलह को सकती है, सावधान रहें।
वृश्चिक राशि: कुछ समस्याएं रहेंगी, लेकिन आप किसी भी परिस्थिति को आसानी से हल करने में सक्षम रहेंगे। किसी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बनेगी जो कि लाभदायक भी रहेगी। दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें। दूसरों की सलाह को भी नजरअंदाज ना करें। कई बार उचित सलाह भी मिल जाती हैं।
धनु राशि: बेहतरीन समय बना हुआ है इसका उचित फायदा उठाएं। परंतु दूसरों पर उम्मीद ना करके अपनी कार्यक्षमता पर विश्वास रखें। बुजुर्गों की सलाह तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपको सफलता देगा। बच्चों की भी अनुशासित दिनचर्या रहेगी। कई बार आप जल्दबाजी में काम बिगाड़ भी लेते हैं, थोड़ा सा संयम और धैर्य रखे।
मकर राशि: आज का दिन काफी हद तक सफलता देने वाला है। प्रभावशाली तथा अंत अभिव्यक्ति के सानिध्य में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। आपके व्यक्तिगत जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। विशेष कार्य में चल रही बाधाएं दूर होंगी। जमीन-जायदाद संबंधी कोई भी कार्यवाही करने से पहले अनुभवी लोगों से उचित विमर्श अवश्य कर ले।
कुम्भ राशि: अधिकतर काम योजनाबद्ध तरीके से होते जाएंगे। परंतु कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय परिवारजनों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही उचित समाधान मिलेगा। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें और अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ही ध्यान दें।
मीन राशि: आय के लिहाज से दिन उत्तम रहेगा। अगर किसी भविष्य संबंधी योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं। सिर्फ आपको अपने कार्य के हर पहलू पर अच्छी तरह विचार करके उस पर काम करने की जरूरत है। धार्मिक स्थान पर जाने संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576