प्रतिवर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस बार गणेश स्थापना और उत्सव को लेकर मतभेद है, क्योंकि जिस तरह से रक्षाबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति थी, वही स्थिति गणेश उत्सव के पर्व में भी आ रही है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार यह तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 19 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। बालाजी ज्योतिष अनुसंधान केन्द सीहोर के पंडित सौरभ गणेश शर्मा की सलाह के अनुसार उदयातिथि के अनुसार 19 सितंबर के लिए सुबह शुभ मुहूर्त में गणेश स्थापना करना चाहिए।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त –
गणेश स्थापना पर्व में मध्याह्न के समय मौजूद (मध्यान्हव्यापिनी) चतुर्थी ली जाती है। इस दिन रविवार या मंगलवार हो तो यह महा-चतुर्थी हो जाती है। मध्याह्न का समय 18 और 19 सितंबर 2023 दोनों ही दिन रहेगा। 19 सितंबर को गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11ः01ः23 से दोपहर 01ः28ः15 तक का है।
19 सितंबर को गणेश स्थापना की जा सकती है-
अधिकतर विद्वानों के अनुसार गणेश स्थापना 19 सितंबर 2023 को उदियातिथि के अनुसार करना चाहिए। 19 सितंबर 2023 को यदि गणेश स्थापन होगी तो फिर गणेश विसर्जन 28 सितम्बर 2023 बृहस्पतिवार को रहेगा। यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। भगवान गणेशजी के जन्मदिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मानया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। मध्याह्न मुहूर्त में, भक्त-लोग पूरे विधि-विधान से गणेश पूजा करते हैं, जिसे षोडशोपचार गणपति पूजा के नाम से जाना जाता है।
गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये शुभ योग-
हिंदी पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2023 मंगलवार के दिन स्वाति नक्षत्र 19 सितंबर की सुबह से लेकर दोपहर 01 बजकर 48 तक रहेगा। इसके बाद विशाखा नक्षत्र शुरू होगा जो रात तक रहेगा। इन दोनों नक्षत्रों को बेहद शुभ माना जाता है। दरअसल, स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इसके साथ ही इस दिन वैधृति योग भी रहेगा। मान्यता अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेशजी का जन्म हुआ था। इस दिन घर-घर में मिट्टी के गणेशजी की स्थापना होती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 19 सितंबर 2023 से गणेश उत्सव का प्रारंभ हो रहा है और विसर्जन अनंत चतुर्दशी अर्थात 28 सितंबर के दिन होगा।
ऐसे करें श्रीगणेश स्थापना-
ज्योतिषाचार्य बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र शास्त्री कॉलोनी स्टेशन रोड सीहोर
मोबाइल 9229112381