हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित किया गया है वही शनिवार का दिन भगवान श्री शनिदेव की पूजा के लिए श्रेष्ठ बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन कर्मों के दाता शनि देव की आराधना करने से सभी प्रकार के कष्टों का अंत हो जाता है।
शनि महाराज प्रसन्न होकर अपनी कृपा भी बरसते है लेकिन इसके साथ ही अगर शनिवार के दिन कुछ उपायों को किया जाए तो अधिक लाभ मिलता है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए है शनिवार से जुड़े उपाय।
शनिवार को करें ये उपाय-
ज्योतिष अनुसार अगर घर में काला कुत्ता पाला जाए तो इससे नकारात्मकता हमेशा ही घर परिवार से दूर हरती है,सदस्यों को किसी प्रकार की बुरी नजर या टोने टोटके का असर भी नहीं होता है ऐसे में आप काले कुत्ते को घर में पाल सकते है। ऐसा माना जाता है कि काले कुत्ते पर शनि और राहु केतु के ग्रहों का प्रभाव होता है ऐसे में अगर इसे घर में पाला जाए ये ग्रह हमेशा शांत रहते है और कोई अशुभ प्रभाव नहीं छोड़ते है।
कहा जाता है कि काले कुत्ते की सेवा करने और उसे रोटी खिलाने से शनि महाराज प्रसन्न होकर कृपा करते है और शनि प्रकोप से भी राहत मिल जाती है। अगर आप शनि महाराज को प्रसन्न करना चाहते है तो ऐसे में इस उपाय को आजमा सकते है। शनि दोष को दूर करने के लिए आप शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल में चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं। इस उपाय को करने से शनि दोष तो दूर हो जाता ही है साथ ही साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।