करवाचौथ महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य का पर्व

सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती हैं। हिंदू धर्म में करवा चौथ काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।बाला जी ज्योतिष अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ गणेश शर्मा ने बताया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ अपना व्रत खोलती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। कई जगहों पर मनचाहा पति या फिर विवाह होने में आ रही परेशानी से निजात पाने के लिए कुंवारी कन्याएं भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं। शुभ मुहूर्त, महत्व और चंद्रोदय का समय हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी। चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ व्रत का पारण किया जाता है, इसलिए इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा। करवा चौथ 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से शाम 7 बजकर 55 मिनट तक है। व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 33 मिनट की है।
करवा चौथ शुभ मुहूर्त –
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम को 7 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन चंद्रोदय 20 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर होगा।
करवा चौथ महत्व –
पंडित शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है। हर साल इस दिन संकष्टी चतुर्थी का भी व्रत रखा जाता है। एक ओर जहां गणेश जी की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी की पूजा करती है। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती है। इस व्रत को कठोर व्रतों में से एक माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके चंद्र देव की विधिवत पूजा करती है। अब इस दिन पूजा और व्रत रखने से लव लाइफ और दांपत्य जीवन अच्छा रहना है और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
पंडित सौरभ गणेश शर्मा, ज्योतिषाचार्य
बालाजी ज्योतिष अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र शास्त्री कॉलोनी स्टेशन रोड सीहोर 9229112381