खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकली, अनेक जगह पूजा अर्चना हुई

श्री खाटू श्याम गुणगान महोत्सव कार्यक्रम से पूर्व रविवार की दोपहर श्री बांके बिहारी जी मंदिर से खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकली, जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ और लोगों ने खाटू श्याम की पूजा अर्चना की।

यह निशान यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए एमएस रोड से अग्रसेन पार्क में गुणगान महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं भक्तगण श्याम भजनों पर थिरकते नजर आए। बैंड बाजों की धुन पर भक्तगण खाटू श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गौरतलब है कि श्री मोरवी नंदन भक्त मंडल द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुणगान महोत्सव का आयोजन रविवार की देर रात आयोजित किया गया है।
 

Exit mobile version