मेषः आज व्यक्तिगत कार्यों में और परिवार के साथ दिन व्यतीत करने से स्वयं को हल्का-फुल्का व ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। आपके अंदर रिस्क लेने की प्रवृत्ति लाभदायक परिस्थितियां बनाएगी। बच्चों को भी उपलब्धि मिलने की उचित संभावना है।
वृषः किसी शुभचिंतक की प्रेरणा और आशीर्वाद से आप आत्मिक सुकून और खुशी महसूस करेंगे। कोई उपलब्धि मिलने के भी योग हैं। व्यस्तता के बावजूद आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ संबंधों में मधुरता रखेंगे।
मिथुनः आज दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक अव्यवस्था को दूर करने के लिए आपका प्रयास कामयाब रहेगा। समय लाभदायक परिस्थितियां बनाने वाला है।
कर्क : घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी और सभी सदस्य उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मार्गदर्शन और परामर्श द्वारा आपके सारे काम सुचारू रूप से संपन्न होंगे। संपत्ति संबंधी विवाद भी किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है।
सिंह : दिन की शुरुआत महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने से कीजिए। आज आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास महसूस करेंगे। किसी के साथ मुलाकात लाभदायक साबित होगी। आपकी उन्नति का भी कोई महत्वपूर्ण रास्ता खुल सकता है।
कन्या : अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत लगा दें, प्रकृति आपका साथ दे रही है। कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा और भावनात्मक रूप से आप बहुत ही सशक्त महसूस करेंगे।
तुला : पॉजिटिव- आज घर की सुख-सुविधाओं संबंधी खरीदारी में समय व्यतीत होगा। कोई प्रॉपर्टी संबंधी मसला हल होने की संभावना है, इसलिए प्रयासरत रहें। युवा वर्ग को अपनी मेहनत के अनुरूप शुभ परिणाम भी हासिल होंगे।
वृश्चिक : किसी वरिष्ठ अथवा गुरु तुल्य व्यक्ति के सानिध्य में कुछ समय व्यतीत करने से आप सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। कुछ दिनों से आप जिस कार्य के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे थे, उसके शुभ फल की प्राप्ति उम्मीद से अधिक हो सकती है।
धनु : पिछले कुछ समय से आपने अपने व्यक्तित्व को निखारने संबंधी जो प्रयास किए हैं, उसका बेहतरीन परिणाम हासिल होने वाला है। किसी नजदीकी संबंधी की परेशानी में उसका सहयोग करना आपको आत्मिक सुकून देगा।
मकर : संतोषजनक समय चल रहा है। आपके सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच से कई समस्याओं का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर ज्यादा गंभीर और सजग रहेंगे।
कुंभः किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी। आपकी छुपी हुई प्रतिभा को भी पहचान मिलेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी आप बखूबी निर्वहन करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य के होने जैसी योजनाएं भी बनेंगी।
मीनः सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में आपका बेहतरीन समय व्यतीत होगा। लोगों के साथ मेल मिलाप के उचित परिणाम भी सामने आएंगे। आपके विनम्र स्वभाव और उत्तम व्यक्तित्व की वजह से आपकी सराहना होगी।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9200382100, 9669282874, 9827128576