
मेष राशि : प्रबंधन से जुड़े लोग बड़े निर्णय लेंगे। ऑफिस में आपकी योजना बनाने की कुशलता सराही जाएगी। किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। फ्रीलांसर के लिए नए ग्राहक से जुड़ाव होगा। अभियांत्रिकी क्षेत्र में नई कंपनियां मिलेंगी। पदोन्नति या प्रोत्साहन राशि की उम्मीद रख सकते हैं।
वृष राशि : ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से कुछ उपलब्धियां सामने आएंगी। व्यवसायिक यात्रा संबंधी योजना बनेगी और यह यात्रा लाभदायक भी साबित होगी। व्यवसाय में अनुभवी व्यक्ति के सहयोग व सलाह से कई रुकी हुई गतिविधियां दोबारा शुरू होगी और सफलता भी मिलेगी।
मिथुन राशि : आयात निर्यात संबंधी व्यवसाय के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं, इसलिए पूरी तरह प्रयासरत रहें तथा उपलब्धियों को हाथ से निकलने न दें। विपणन संबंधी कार्यों में लेन-देन की गतिविधियां सावधानी से करें। ऑफिस के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
कर्क राशि : पिछले कुछ समय से चल रहे व्यवधान दूर होंगे। पूरे मन से अपनी दैनिक गतिविधियों को संपन्न करने के लिए प्रयासरत रहें। अपने व्यक्तिगत मामलों को किसी के समक्ष साझा न करें। कोई भी काम गुप्त रूप से करने से आपको अत्यधिक सफलता मिलेगी। पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें।
सिंह राशि : मशीनरी अथवा लोहे से संबंधित व्यवसाय में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। जांच पड़ताल कर लें। शेयरों, तेजी मंदी जैसी गतिविधियों से जुड़े लोग अत्यधिक सावधानी बरतें या कोई खास निर्णय स्थगित ही रखें।
कन्या राशि : कार्यस्थल पर तेजी से बदलाव आएगा। कॉर्पोरेट या सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को चुनौतीपूर्ण कार्य मिलेगा। नई समय सीमा पर पूरा ध्यान रहेगा। फ्रीलांसर को त्वरित प्रोजेक्ट्स से कमाई का अवसर मिलेगा। अभियांत्रिकी क्षेत्र में काम कर रहे लोग नई तकनीक अपनाएंगे।
तुला राशि : बुजुर्गों की सलाह से किसी पारिवारिक निर्णय में सहमति बनेगी। गृहणियां घर में नई सजावट या किसी उत्सव की योजना बनाएँगी। आर्थिक रूप से साझेदारी से लाभ के संकेत हैं। किसी पुराने विवाद में मेल मिलाप संभव है। यह दिन दिल और दिमाग के संतुलन की माँग करता है। निर्णय भावनाओं से लें, पर विवेक बनाए रखें।
वृश्चिक राशि : उचित सदुपयोग करें तथा व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों में मस्त रहें। इससे समय पर कार्य पूरे हो जाएंगे तथा घर का माहौल व्यवस्थित बना रहेगा। पड़ोस में किसी धार्मिक समारोह में जाने से लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा। व्यावसायिक कार्य निकालने के लिए अधिकारी आदि के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
धनु राशि : व्यवसाय में किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए दिन उत्तम नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें तथा अपने कार्य करने की प्रणाली को किसी के समक्ष साझा न करें। कानूनी गतिविधियों में दखलअंदाजी करना नुकसान दे सकता है।
मकर राशि : ऑफिस में आपकी शांत पर दृढ़ कार्यशैली सराही जाएगी। किसी जटिल स्थिति को आप सूझबूझ से संभालेंगे। उच्च अधिकारी आपकी मेहनत पर ध्यान देंगे। सहकर्मी आपके नेतृत्व कौशल को मान्यता देंगे। कोई नई जिम्मेदारी आपको पहचान दिला सकती है। मेहनत का प्रतिफल मिलने की संभावना है।
कुंभ राशि : व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वियों की वजह से कुछ समस्याएं बनी रहेंगी, फिर भी गतिविधियों में कुछ सुधार अवश्य आएगा। अनावश्यक खर्चे सामने आ सकते हैं, इसलिए अभी निवेश करने की न सोचें। बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी कर रहे लोगों को कोई तरक्की संबंधित खुशखबरी मिलेगी।
मीन राशि : व्यापार में कोई रुका हुआ आय का स्त्रोत पुनः शुरू हो सकता है। अपने संपर्क सूत्रों को बढ़ाएं। विज्ञापन और विपणन संबंधी गतिविधियों को भी मजबूत करे। सरकारी नौकरी में उच्चाधिकारियों द्वारा कोई शुभ सूचना मिल सकती है।
यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य संपर्क: 9171213357
