17 नवंबर राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होगा साथ ही उनसे आपको कई क्षेत्रों में सहयोग भी मिलेगा। जो भविष्य में आपके काम आएगा। व्यापारियों को कुछ क्षेत्रों में घाटा होने की आशंका है, लेकिन कुल मिलाकर आप लाभ में ही रहेंगे।

वृषभ राशि: प्रेमी जोड़ों का अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा, लेकिन किसी अनहोनी की आशंका मन में रहेगी। अविवाहित लोगों को निराश होना पड़ सकता हैं, क्योंकि सच्चा जीवनसाथी मिलने में अभी और समय बाकी है।

मिथुन राशि: दिन आलस्य में ज्यादा बीतेगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से मुख्यतः बीटेक, बीसीए, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट के छात्र लाभ में रहेंगे व उन्हें कई नए अवसर मिल सकते हैं।

कर्क राशि: दिन सामान्य रहेगा। प्रेमी जोड़े आज के दिन अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं।

सिंह राशि: प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा संभलकर कार्य करना होगा, तो वही कंटेंट मार्केटिंग व सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के लोग लाभ में रहेंगे।

कन्या राशि: आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में सेहत का विशेष ध्यान रखें। नौकरी के दौरान भी शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे, जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा।

तुला राशि: निजी नौकरी करने वालों को आज ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखनी होगी नहीं तो बिना कारण आपका नाम किसी गलत काम में आ जाएगा। इससे ऑफिस में आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है।

वृश्चिक राशि: आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। इस दौरान आप परिश्रम तो बहुत करेंगे, लेकिन मनचाहे परिणाम मिलने में संदेह है। कई ऐसे व्यापारिक समझौते हो सकते हैं, जिनमें घाटा होने की संभावना है।

धनु राशि: संयुक्त परिवार में रहने वाले आज अनजाने में भी किसी के साथ न उलझें, क्योंकि कोई भी बात बड़ा विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में आपके संयम रखने से सब कुछ ठीक रहेगा।

मकर राशि: सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन ज्यादा काम लेकर आएगा, उचित होगा कि इस समय आप अपना आपा खोने की बजाय धैर्य व संयम से काम लें।

कुंभ राशि: आज का दिन आपके परिवार में ढेरों खुशियां लेकर आएगा व सभी के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं।

मीन राशि: विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, जिससे दोनों के बीच दूरियां और बढ़ेगी। ऐसे में किसी बात को बढ़ाने से अच्छा है कि उनसे खुलकर बात करें व कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचें नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती हैं।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576