2 नवंबर राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आज के दिन पार्टनर से कोई ऐसी बात ना कहे जो बाद में चलकर आपके लिए दुविधा पैदा करे। किसी भी चीज़ को शेयर करते समय उसके आगे के परिणामों का अनुमान अवश्य लगा लें।

वृषभ राशि: यदि आपका मन कुछ दिनों से किसी काम में अटका हुआ था और उसमें आगे का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था तो आज किसी रिश्तेदार के द्वारा इसमें सहायता की जाएगी।

मिथुन राशि: आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए पहले की तुलना में बेहतर रहेगा। हालांकि कुछ बातों को लेकर आपसी मतभेद सामने आएंगे, लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो बात आगे नहीं बढ़ पाएगी।

कर्क राशि: यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो लाभ में रहेंगे। बॉस भी आपके काम से खुश होंगे और कुछ नए प्रोजेक्ट भी हाथ में आएंगे।

सिंह राशि: यदि विवाह हो चुका है तो आपकी पत्नी और मां के बीच नोक-झोंक होने की संभावना है। व्यापार में नए ग्राहक तो जुड़ेंगे, लेकिन पुराने ग्राहक आपसे छिटक भी सकते हैं।

कन्या राशि: सरकारी अधिकारी आज के दिन थोड़ा सावधान रहे और कुछ भी ऐसा कार्य ना करे, जिससे आपकी छवि को नुकसान हो अन्यथा बात बिगड़ सकती है।

तुला राशि: यदि आप शेयर बाजार में काम करते हैं तो आज उसमें लाभ मिलेगा, लेकिन वह संतोष दायक नहीं होगा। इस दौरान नया निवेश करने से बचें।

वृश्चिक राशि: पिता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो आज के दिन डॉक्टर के संपर्क में रहे, ताकि कोई समस्या ना हो।

धनु राशि: विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से हटकर अन्य कामों में लगेगा और वे उसी में ही अपना करियर बनाने का विचार करेंगे। हालांकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपने सीनियर्स की राय अवश्य ले।

मकर राशि: यदि विवाह हो चुका है तो आपके जीवनसाथी को कोई नई जॉब या नया काम मिल सकता है, जिससे दोनों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। यदि आप भी जॉब करते हैं तो दोनों मिलकर कुछ नया शुरू करने का विचार भी कर सकते हैं, ताकि भविष्य सुरक्षित रहे।

कुंभ राशि: दोपहर में मन में बेचैनी रह सकती है, जिस कारण मन किसी काम में नहीं लग पाएगा, लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो स्थिति संभल जाएगी। बेचैनी को दूर करने के लिए ध्यान लगाने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।

मीन राशि: प्रेम संबंध में है तो आपका प्रेमी आपसे सहायता की उम्मीद करेगा, लेकिन आप उसमें अक्षम रहेंगे। इस कारण दोनों के बीच रिश्तों में तनाव उत्पन्न होगा और बहसबाजी भी हो सकती है।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576