12 अक्टूबर राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको घर-परिवार में चल रही किसी समस्या को घर के बाहर किसी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा। आपके सुविधाजनक संसाधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है। व्यापार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी, क्योंकि आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

वृष राशि: आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहने वाला है। आज आप निःसंकोच किसी काम को लेकर आगे बढ़े, नहीं तो वह लटकता ही रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करें नहीं तो अधिकारियों को आपकी किसी बात से झड़प हो सकती है। परिवार में आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और उनका डटकर सामना करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको आज किसी आर्थिक मामले में मदद मिलती दिख रही है।

मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी सरकारी योजना में धन लगाकर अपने धन को भविष्य के लिए सिक्योर कर सकते हैं। आपकी आज किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने व्यापार की कुछ जिम्मेदारियों को कल पर टालने से बचना होगा, नहीं तो वह बाद में आपके लिए कोई समस्या लेकर आएंगे।

कर्क राशि: आज व्यवसाय कर रहे लोग अपनी कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे और सुख शांति मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग मान-सम्मान पाकर प्रसन्न रहेंगे। आप किसी का भरोसा जीतकर अपनी कुछ मुश्किलों को आसान कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्याएं थी, तो उनसे आपको निजात मिलेगी, क्योंकि उन्हें कोई विदेश से बेहतर अवसर आ सकता है।

सिंह राशि: आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी और कुछ काम ऐसे होंगे, जिनके करने से आपके मन को सुकून मिलेगा। आपकी धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ेगी, जिसमें आपकी साख चारों ओर फैलेगी। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपको आज किसी व्यक्ति की गलत बात पर पर्दा डालने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आप एक नीति बनाकर काम करेंगे, तो आप समय से काम पूरा कर पाएंगे।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको मित्रों के साथ आज किसी पार्टी को करने का मौका मिलेगा, लेकिन उसमें आपको किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

तुला राशि: आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को बल मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आज सेहत के मामले में दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी आपको सावधान रहना होगा। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कुछ चिंता बनी हुई थी, तो आज वह समाप्त होगी। आपके कार्य क्षेत्र में आप अपनी बड़ी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और संतान भी आपकी इस आदत से प्रसन्न रहेंगी।

वृश्चिक राशि: आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। उन्हें किसी काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। आपको पिछली की गई गलती को सुधारना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम में हाथ भी आजमा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भाग्य का साथ मिलने से आपकी कुछ रुकी हुई योजनाओं को फिर से गति मिलेगी।

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपका कोई कानूनी मामला विवादित है तो आपको उसमें आज भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकेगा या उसमें नियम-कानूनों पर पूरा ध्यान दें, उनका उल्लंघन बिल्कुल ना करें। यदि आपको कोई परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें जल्दबाजी ना करें।

मकर राशि: बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज लाभ के अवसर मिलते रहेंगे और आप सभी का पूरा फायदा उठाएंगे। आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी उन्हें हंसकर बखूबी निभाएंगे, जिससे परिवार के लोग भी आपकी शाबाशी करते नजर आएंगे। आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय में उसके जरूरी कागजातों पर बहुत ध्यान देना होगा नहीं तो वह आपसे गलत साइन हो सकते हैं।

कुंभ राशि: जातकों के लिए आज दिन मेहनत भरा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग आज अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों से तरक्की पा सकते हैं, लेकिन आपको आज कुछ अपरिचित लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है नहीं तो वह आपसे कोई गलत काम करवा सकते हैं। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी आय-व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

मीन राशि: आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको आज बड़ों की बात का मान व सम्मान रखना होगा नहीं तो वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आर्थिक गतिविधियों में भी रहेंगे। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप किसी कार्य को लंबे समय से कर रहे हैं तो वह आज पूरा हो सकता है।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576