
मेष राशि: कुछ नई गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी, लेकिन कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले पारिवारिक सदस्यों की सलाह अवश्य ले। युवाओं को करियर संबंधी सूचना मिलेगी। खास तौर पर महिलाओं के लिए समय उत्तम चल रहा है। कुछ समय एकांत अथवा धार्मिक स्थल पर जरूर लगाएं।
वृष राशि: मन मुताबिक कामों में समय बीताने से सुकून और शांति मिलेगी। किसी तरह के बदलाव संबंधी योजना बन रही है, तो उसे क्रियान्वित करने के लिए अनुकूल समय है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान ना देने की वजह से अपना ही नुकसान करेंगे।
मिथुन राशि: ऊर्जा और ताजगी बनाए रखने के लिए कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों में भी जरूर व्यतीत करें। सोसाइटी अथवा सामाजिक संबंधी मीटिंग वगैरह में आपके निर्णय को विशेष प्राथमिकता मिलेगी। घर में कोई शुभ आयोजन संबंधी योजना बनेगी। किसी नजदीकी संबंधी की वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी।
कर्क राशि: व्यस्ततम दिनचर्या रहेगी, परंतु मन मुताबिक कार्य बनने से प्रफुलता भी रहेगी। किसी नजदीकी संबंधी के यहां धार्मिक समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा। काफी समय बाद अपने लोगों से मिलना बहुत अधिक सुकून प्रदान करेगा। संबंधियों के साथ वार्तालाप करते समय किसी के भी व्यक्तिगत मामले में अपना हस्तक्षेप ना करें।
सिंह राशि: युवाओं को अपने भविष्य संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने से राहत मिलेगी। घर में नजदीकी संबंधियों का आगमन और आपसी मेल मिलाप से सबको खुशी मिलेगी। आर्थिक मामलों को लेकर किसी नजदीकी व्यक्ति से कहासुनी होने की भी आशंका है। बेहतर है कि भावनाओं की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण रखें।
कन्या राशि: पिछले कुछ समय से जो कार्य रुके हुए थे, आज उनमें कुछ गति आएगी। जिससे घर में भी सुकून और शांति भरा वातावरण रहेगा और आप निश्चिंत होकर अपने व्यक्तिगत गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। बेहतर होगा कि अपने कार्यों को ही प्राथमिकता दें। किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले सोच विचार अवश्य करें।
तुला राशि: उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। आपको अपनी योग्यता के अनुरूप अनुकूल परिणाम मिलेंगे। अवसरवादी बने तथा हर अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। कुछ समय किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में भी जरूर व्यतीत करें। इस समय किसी भी तरह की यात्रा करना नुकसान दे सकती है।
वृश्चिक राशि: दैनिक गतिविधियों से हटकर कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में भी जरूर लगाएं। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और पॉजिटिव महसूस करेंगे। युवा वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ असंतुष्टि महसूस करेंगे। अभी उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
धनु राशि: आज आपका कोई सपना साकार होने वाला है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करना सफलता भी देगा। परिवारजनों के साथ मनोरंजन और शॉपिंग में मस्ती भरा दिन व्यतीत होगा। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करना आपके लिए भी मानहानि का कारण बनेगा।
मकर राशि: आप अपनी वाकपटुता तथा कार्य करने की शैली द्वारा कोई भी कार्य निकलवाने में सक्षम रहेंगे और उचित सफलता भी मिलेगी। हालांकि दौड़-धूप की अधिकता रहेगी, परंतु कार्य की सफलता आपकी थकान को दूर कर देगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाए रखें।
कुंभ राशि: मित्रों तथा संबंधियों के साथ चल रहे गिले-शिकवे दूर करने का उत्तम समय है। आपके प्रयासों से संबंध पुनः मधुर हो सकते हैं। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय अपनी चीजों की संभाल खुद ही करें। अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें। इन कमियों की वजह से घर की व्यवस्था प्रभावित होगी।
मीन राशि: आपको अपनी मेहनत और कार्यों के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करते जाएं, सफलता आपके पक्ष में रहेगी। बेहतर होगा कि अपने स्वभाव में सहजता बनाकर रखें। पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप करना व्यवस्था खराब करेगा।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576